विद्युत आपूर्ति दिन के 10 से 2बजे तक रहेगी बाधित

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: 03 अगस्त 2025 को विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने संबंधित कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र-पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 KV बसारटोली फीडर, 11 KV मेन रोड फीडर, 11 KV चर्च रोड फीडर, 11 kv सुजाता फीडर और 11 KV पत्थलकुदवा फीडर की विद्युत आपूर्ति दिन के 10.00 बजे से 02.00 बजे तक बाधित रहेगी।

इस दौरान इस दौरान मेन रोड, सुजाता एरिया, कर्बला एरिया, गोस्सनर कॉलेज एरिया, सीरम टोली, फातुल्लाह रोड, रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी इत्यादि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Spread the love