विद्युत मामलों के निपटारा हेतु लोगों को किया गया जागरूक

360° Ek Sandesh Live

डीएलएसए हजारीबाग की ओर से सदर प्रखंड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हजारीबाग : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), हजारीबाग की ओर से रविवार को सदर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग डीएलएसए सचिव गौरव खुराना ने की। इस दौरान बड़ा बाजार थाना के पीएलवी मोहम्मद वसीम अंसारी, मुफस्सिल थाना के पीएलवी सन्नी कुमार, लोहसिंघना थाना के पीएलवी अमर सिंह यादव, तथा नगर पालिका के पीएलवी अमित कुमार और शुभम गिरी उपस्थित रहे।पीएलवी कर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि विद्युत सहित अन्य छोटे-छोटे विवादों का निपटारा विशेष लोक अदालत के माध्यम से किया जा सकता है, जिसका आयोजन आगामी 29 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इसके पूर्व 24 से 28 नवम्बर तक प्री-लोक अदालत की बैठकें आयोजित की जाएंगी।लोगों को बताया गया कि डीएलएसए एक ऐसी संस्था है जहां त्वरित एवं निःशुल्क न्याय प्रदान किया जाता है। यहां रोजाना आपसी सहमति से कई विवादों का निपटारा किया जा रहा है। साथ

ही राष्ट्रीय एवं मासिक लोक अदालत के माध्यम से भी दोनों पक्षों की सहमति से मुकदमों का समाधान कराया जाता है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Spread the love