Eksandeshlive Desk
बरकट्ठा/हजारीबाग : गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा, बेलकपी में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान सहायक विद्युत अभियंता सत्यानाराण भोग्ता के नेतृत्व में की गई। जिसमें अर्जुन गोस्वामी पिता बेदो गोस्वामी ग्राम बेलकप्पी, सुमित्रा देवी पति रामदेव मोदी, अजय राणा पिता भुपत राणा, खगेन्द्र कुमार नायक पिता धुजा नायक, महेश नायक पिता शुकर नायक, रामलखन कुमार पिता बद्री नायक सभी साकिन बन्डासिंगा निवासी हैं। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने गोरहर थाना में 46/25 कांड संख्या के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है। छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता सत्यानाराण भोग्ता, कनीय अभियंता अभिषेक आनंद समेत अन्य विधुत मानव दिवस कर्मी शामिल थे।