विहिप के कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया अक्षत का वितरण

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: जैसे-जैसे भगवान राम लल्ला की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा सामरोह का दिन निकट आता जा रहा है, पूरे रांची जिले में भी लोगों का उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है। कहीं मंदिरों को सजाया जा रहा है, तो कहीं भजन-कीर्तन की तैयारी हो रही है, तो भंडारे की योजना बनाई जा रही है। हर ओर सिर्फ अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले समारोह को लेकर चर्चा है। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने और इस ऐहासिक पल का भागीदार बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पूजित अक्षत का वितरण को लोगों को कार्यक्रम का न्यौता दिया जा रहा है।