Eksandesh Desk
गुमला: संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी व झारखंड नवनिर्माण दल के हटिया विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी विजय सिंह व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पुष्पा उरांव श्री हनुमान जी के जन्म गांव आंजन धाम में जाकर माथा टेका और झारखंड को भ्रष्टाचार, लूट, बेरोजगारी, पलायन, मानव तस्करी, बढ़ते महिला उत्पीड़न, अपराध एवं सहारा इंडिया, एपीलाईन, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, वेलफेयर, पल्स समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में डूबने के कगार पर पहुंची झारखंड के लोगों का मेहनत का जमा पैसे को डूबने से बचाने के लिए छेड़ी गई आंदोलन की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर श्री सिंह यह कहा कि लूट, अत्याचार, शोषण से आम जनता परेशान है । जनता की खुशहाली के लिए उठाई जा रही मांगों को झारखंड विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने के लिए बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से पुष्पा उरांव को भारी मतों से चुनाव जीता कर विधानसभा भेजने की अपील की ।
वहीं पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा उरांव ने कहा कि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का अगर आशीर्वाद मिलता है तो सिर्फ बिशुनपुर ही नहीं पूरे गुमला जिला में बड़े पैमाने पर कृषि आधारित रोजगार का सृजन हो सके, गुमला लोहरदगा के सीमांत पर अल्युमिनियम कारखाना का निर्माण, गुमला को रेल लाइन से जोड़ने और ब्लॉक बैंक व सभी सरकारी कार्यालयों में चल रही घूसखोरी व गड़बड़ी को रोकने के लिए जोरदार आंदोलन और पहल की जाएगी। इस मौके पर 28 अक्टूबर 2024 को घाघरा हाई स्कूल मैदान में विशाल झारखंड बचाओ यात्रा के तहत बिशुनपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई । इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य सिंह, प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, शंकर उरांव, सुखदेव कुमार, रघुनंदन सिंह, राजेश बड़ाईक, उर्मिला देवी, सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे।