विजयसाई रेड्डी का अब राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा के एक दिन बाद शनिवार को वाईएसआरसीपी के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ”मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैंने किसी राजनीतिक फायदे, पद या आर्थिक फायदे के लिए इस्तीफा नहीं दिया है। यह मेरा पूर्णतः निजी फैसला है। इसके लिए मुझे पर कोई दबाव या किसी का कोई प्रभाव नहीं है।”

रेड्डी ने लिखा कि वह वाईएसआरसीपी परिवार के कर्जदार हैं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। विजयसाई ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की भी तारीफ की और उन्हें भी धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों नेताओं ने नौ वर्षों तक संसद में उन्हें भरपूर मौके दिए, जिससे तेलुगु भाषी राज्य में उनकी पहचान बनी। अपनी भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे अब खेती पर ध्यान लगाएंगे। रेड्डी को वाईएसआरसीपी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का करीबी माना जाता है। विजयसाई ने पार्टी महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के गठन के समय से ही विजयसाई वाईएसआरसीपी से जुड़े रहे और इस दौरान कई पदों पर रहे।