विकास विद्यालय नेवरी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन

360° Ek Sandesh Live Sports

Mustafa Ansari

मेसरा : विकास विद्यालय नेवरी में शनिवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया। मुख्य अतिथि शाल्वी डिवाइन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल,रांची के प्रबंध एवं चिकित्सा निदेशक डॉ डियोनिस खेष व प्राचार्य पीएस कालरा ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन व बैलून उड़ाकर किया गया। एनसीसी के कैडेटों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी। विद्यार्थियों ने अलग-अलग राज्यों का लोक नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से विद्यार्थी मानसिक,शारीरिक,बौद्धिक व मनोवैज्ञानिक रूप से स्वास्थ्य रहते है। यह प्रेरणा,साहस, अनुशासन व एकाग्रता लाता है। प्राचार्य ने कहा कि खेल बेहतर भविष्य के निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाती है। तीन दिवसीय खेल महोत्सव में 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, शॉट पुट,लॉंग जम्प,हाई जम्प,4×100 मीटर,जैव्लिन थ्रो,रस्साकशी तथा सीटेड बास्केट बॉल खेल शामिल था। कॉक हाउस,क्रॉस कन्ट्री,शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी विक्रमादित्य हाउस को विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा द्वारा तथा शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बालक वर्ग में चाहत राज (कक्षा-आठवीं) तथा बालिका वर्ग में स्कन्दा वर्मा (कक्षा-नवीं) को क्षेत्रीय स्तर पर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु बंस राज (कक्षा-दसवीं)
मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई। विद्यालय के समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।