विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनजातीय बहुल गांवों के किसानों के खेतों में बरस रही खाद

360° Ek Sandesh Live States

ड्रोन से कराया जा रहा है इफको नैनो उर्वरकों का स्प्रे, किसान दिखा रहे हैं दिलचस्पी

Eksandeshlive Desk

रांची: विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए आठ दिन पूरे हो गए हैं। झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के दिन 15 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरूआत की थी। इस यात्रा के तहत झारखंड के जनजातीय बहुल 09 जिलों के विभिन्न ग्राम पंचायत के किसानों के खेत में खड़ी फसल आलू, मटर, गेहूँ, मक्का, सरसों अरहर आदि में इफको नैनो उर्वरकों का स्प्रे ड्रोन के द्वारा कराया जा रहा है, साथ ही किसानों से इस विषय पर वार्ता कर उनका अनुभव भी सुना जा रहा है।
भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य करते हुए इफको द्वारा ड्रोन तकनीक की जानकारी प्रमुखता से किसानों को दी जा रही है। इफको के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि इस तकनीक के कई फायदे हैं और कम उर्वरक के इस्तेमाल के बावजूद पैदावार अधिक होती है। उन्होने यह भी बताया कि नैनो यूरिया प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना है। श्री कुमार ने कहा कि ड्रोन से छिड़काव करने से पौधे के पत्तों के ऊपरी और निचले हिस्से दोनों में स्प्रे होता है। इससे पौधों को ज्यादा मात्रा में विटामिन मिनरल्स मिलते हैं और पौधे की ग्रोथ परंपरागत खेती की तुलना में बेहतर होती है ।