Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : विंबलडन 2025 के महिला एकल वर्ग में पहले दौर के मुकाबले बेहद दिलचस्प रहने वाले हैं। 2022 की चैंपियन और 11वीं वरीय कजाकिस्तान की एलेना रायबाकिना अपने अभियान की शुरुआत आर्मीनिया की एलीना अवानेस्यन के खिलाफ करेंगी। अगर रायबाकिना शुरुआती मुकाबले जीतती हैं, तो चौथे दौर में उनकी भिड़ंत विश्व नंबर 1 इगा स्वियातेक से हो सकती है। चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेज़चिकोवा, जो 24वीं वरीयता प्राप्त हैं और मौजूदा चैंपियन भी हैं, पहले दौर में फिलीपींस की अलेक्जेंड्रा एला से भिड़ेंगी। वहीं, दो बार की विंबलडन विजेता पेट्रा क्वितोवा को इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। यह उनके करियर का आखिरी विंबलडन होगा, जिसमें उनका सामना 10वीं वरीय अमेरिकी खिलाड़ी एम्मा नवारो से होगा।
ब्रिटिश स्टार रेडुकानु और युवा प्रतिभाएं आमने-सामने : ब्रिटेन की नंबर एक खिलाड़ी एम्मा रेडुकानु का पहला मुकाबला अपने ही देश की किशोर वाइल्डकार्ड एंट्री मिंग्गे ज़ू से होगा। यह मुकाबला घरेलू दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। रेडुकानु अगर पहले दौर में जीत दर्ज करती हैं, तो दूसरे दौर में उनका सामना 2023 की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा से हो सकता है। इसके बाद तीसरे दौर में उन्हें एरिना सबालेंका जैसी दिग्गज खिलाड़ी का सामना करना पड़ सकता है।
पहले दौर के मुकाबले जिन पर रहेंगी नजरें : आर्यना सबालेंका (बेलारूस) बनाम कार्सन ब्रैनस्टीन (कनाडा)। पाउला बाडोसा (स्पेन) बनाम केटी बौल्टर (ब्रिटेन)। येलेना ओस्तापेंको (लातविया) बनाम सोनाय कार्टल (ब्रिटेन)। बारबोरा क्रेज़चिकोवा (चेकिया) बनाम अलेक्जेंड्रा एला (फिलीपींस)। अमांडा अनीसिमोवा (अमेरिका) बनाम यूलिया पुतिंसेवा (कजाकिस्तान)