विशाल फुटकल का पेड़ गिरने से किस्को मुख्य पथ घंटों रोड जाम रहा

360° Ek Sandesh Live

लोहरदगा: मंगलवार को दोपहर बे मौसम बारिश और आंधी तूफान में ग्राम कुटमू फिकवा टोली में विशाल फुटकल का पेड़ किस्को मुख्य पथ पर गिरकर घंटों रोड जाम कर दिया । जिसकी सूचना जानकारी स्थानीय मुखिया राजू उरांव को मिलते ही तुरंत उस जगह पहुंचकर राहगीरों के लिए जाने आने के लिए रास्ता से निकाला उसके बाद विशाल पेड़ को स्थानीय ग्रामीण एवं अपने सहयोगियों के साथ पहल करते हुए जेसीबी के माध्यम से त्वरित करवाई कर रोड क्लीयरेंस कराया गया। मौके पर समाजसेवी मनीष उरांव ,गणेश उरांव, महेंद्र उरांव , चरकु उरांव, राजकुमार उरांव,अरविंद कच्छप, जॉनी उरांव, सीमा उरांव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love