विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मियों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आरपीएफ और आरपीएसएफ के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया है।उत्तर मध्य रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) प्रदान किया गया है।

इसके अलावा 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) प्रदान किए गए हैं, जिनमें सचिन अशोक भलोदे, उप महानिरीक्षक, उत्तर रेलवे, पी.वी. संथाराम, उप महानिरीक्षक, दक्षिण पूर्व रेलवे, ए इब्राहिम शेरिफ, उप महानिरीक्षक, दक्षिणी रेलवे, सुनील चंद, निरीक्षक, 9बीएन/रेलवे सुरक्षा विशेष बल, श्रीनिवास राव डोंथागानी, इंस्पेक्टर, दक्षिण मध्य रेलवे, चन्द्रकांत तिवारी, इंस्पेक्टर, 6बीएन/रेलवे सुरक्षा विशेष बल, कालू सेठी, निरीक्षक, ईस्ट कोस्ट रेलवे, दिनेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर, पूर्व मध्य रेलवे, गुरबिंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर, 7बीएन/रेलवे सुरक्षा विशेष बल, रोहिताश आर्य, सब इंस्पेक्टर, 6बीएन/रेलवे सुरक्षा विशेष बल, महमूद हसन, सहायक सब इंस्पेक्टर, उत्तर रेलवे, आलोक रंजन मित्रा, सहायक सब इंस्पेक्टर, पूर्वी रेलवे, पुत्तूर रविचंद्रन, सहायक सब इंस्पेक्टर,/चालक, दक्षिण मध्य रेलवे, उत्तम कुमार ब्रह्मा, हेड कांस्टेबल, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, आशा, महिला हेड कांस्टेबल, पूर्वोत्तर रेलवे शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) सेवा के विशेष रूप से प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है, जबकि सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधनशीलता और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। भारतीय रेलवे की सुरक्षा में सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मियों को सम्मानित करने और प्रेरित करने के लिए ये पुरस्कार साल में दो बार- गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किए जाते हैं।