विशु पर पड़हा ही तय कर सकता है:लक्ष्मी नारायण भगत

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा: जिला राजी पड़हा लोहरदगा का वार्षिक बैठक एवं चर्चा सम्मेलन अकाशी ग्राम में वेल लक्ष्मी नारायण भगत के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मौसम खराब होने के कारण कुछ संख्या कम रहा। इसके बावजूद 5 बजे शाम से 1बजे रात तक काफी अहम् चर्चा एवं निर्णय लिया गया।सभी क्षेत्रीय पड़हा में हर हाल में बैठक करना है।जो अन्य संगठन जो मूल पड़हा से विचार किए काम कर रहा हो या फिर उसके अधिकारी निजी लाभ काम करने वाले से पड़हा दूरी बनाए रखेगा। पड़हा का चुनाव विधि से ही मान्य होगा।विशु पर पड़हा ही तय कर सकता है।विशु जिला राजी पड़हा का 3 वर्ष पर ही मान्य होगा।अगला विशु 2026 में करने पर विचार हुआ ।2025 विशु को खारिज किया गया। जिला राजी पड़हा लोहरदगा का विस्तार कर लक्ष्मी नारायण भगत, गोसाई भगत,बीरेंद्र उरांव,डोमना उरांव, सुखदेव उरांव,मंजन उरांव,विहारी भगत ,नमी उरांव, गणेश मुण्डा,वुदेश्वर उरांव बाबूराम उरांव, बब्लू उरांव, सुखदेव उरांव मुखिया को रखा गया।पड़हा समाज को सुरक्षित रखने, विकास में सहायक बनने, धर्म संस्कृति को बचाए रखने, पर विशेष रूप से काम करेगा। धर्म संस्कृति को आधुनिक परिवेश से बाहर रखने पर जोर दिया जाएगा। बैठक का धन्यवाद डोमना उरांव ने दिया।