विश्व आदिवासी दिवस पर बोकारो में मौन जुलूस व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बोकारो : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संयुक्त आदिवासी परिवार की ओर से शनिवार को एक भव्य मौन जुलूस एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को समर्पित किया। जुलूस का शुभारंभ सेक्टर 4 स्थित दिशोम जाहेर गढ़ से हुआ, जो बिरसा मुंडा चौक, नया मोड़ तक गया। जहां पर उपस्थित जनसमूह द्वारा धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके उपरांत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्देशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथियों में ईडी (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, ईडी (फाइनेंस) रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक (टीए) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मीकांत दास, महाप्रबंधक जितेन हांसदा, महाप्रबंधक जोन तपन कोनगाड़ी, संपर्क अधिकारी शिप्रा हेम्ब्रम व सामाजिक कार्यकर्ता योगो पूर्ती आदि ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए आदिवासी समाज की संस्कृति, संघर्ष और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इस दौरान संयुक्त आदिवासी परिवार के रबीन्द्रनाथ हांसदा, पवन उरांव, एवं विल्सन कोनगाड़ी ने भी विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बिरसा मुंडा एवं शिबू सोरेन के योगदान को स्मरण किया। सभी ने आदिवासी समाज की संस्कृति, अस्तित्व और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प को दोहराया। मौके पर महावीर मरांडी, काली मांझी, प्रवीण किस्कू, पवन उरांव, विनय उरांव, अमन बास्की, रबीन्द्रनाथ हांसदा, मनोहर तिर्की, जय मंगल उरांव, अजय मरांडी, संजय उरांव, कृष्णा सोरेन, सुरेश मुर्मू, लक्ष्मण मुर्मू, कुलदीप तिर्की, विनोद उरांव, जगन्नाथ मुर्मू, राकेश कुमार, जेसी मिंज, दुर्गा मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

Spread the love