विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन

360° Ek Sandesh Live Entertainment

MUSTFA

मेसरा: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची में 9 से 11 अगस्त तक भव्य आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार को जिला जनसंपर्क इकाई रांची द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति संस्था छोटा नागपुरी कला केंद्र के एक दल ने बीआईटी मेसरा चौक पर जनजातीय समुदाय की ऐतिहासिक सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके माध्यम से नागपुरी लोक कलाकारों ने उक्त महोत्सव की तिथि,स्थान, विशेष आकर्षण व आमंत्रित कलाकारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को दर्शाया। साथ ही अनेकों नागपुरी लोक गीतों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर दल नायक मेघनाथ महतो, अशोक नायक व महिला नृत्यांगना समूह के अलावे स्थानीय समाजसेवी प्रीतम सांड़ लोहरा, अजय महतो, श्रवण करमाली, शेख तौहीद, विशेश्वर महतो आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।