Kamesh Thakur
रांची: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा गुरूवार को रांची के बरियातु रोड़ स्थित डीएवी नंदराज वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। तथा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रांची के फार्मासिस्ट के द्वारा वृद्धा आश्रम में सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया। इसके बाद फार्मासिस्टों ने वृद्ध लोगो के बीच नास्ता का वितरण किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश महासचिव अमित कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष अफरोज अहमद और तनवीर हसन, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसएन मिश्रा, मुन्नी लाल, शिवराज ,मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार फिजियोस्पेशलिस्ट मधुकर आनंद सहित सैकड़ो फार्मासिस्ट उपस्थित थे।