विश्व हिंदी दिवस पर नेपाल में कवि सम्मेलन का आयोजन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वीरगंज के कई कवियों और कवियित्रियों ने भाग लिया और अपनी हिंदी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महावाणिज्य दूत देवी सहाय मीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व हिंदी दिवस पर दिया गया संदेश उपस्थित लोगों के समक्ष पढ़ा।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित किए गए हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीरगंज व सीमावर्ती जिलों के हिंदी प्रेमियों व बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी उपस्थिति थी।

Spread the love