विश्व हिंदू महासंघ ने डॉ. पुकार चंद श्रेष्ठ को हिंदू रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू। नेपाल के सांसद एवं पूर्व मंत्री प्रेम बहादुर आले और मानव अंग प्रत्यारोपण केंद्र नेपाल के निदेशक सीनियर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. पुकार चंद श्रेष्ठ (जिन्होने 1600 से अधिक 100 प्रतिशत सफल किड्नी प्रत्यारोपण मुफ्त में किए हैं) को विश्व हिंदू महासंघ द्वारा विश्व प्रसिद्ध हिंदू रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत की राजधानी नई दिल्ली में खाटू श्याम दिल्ली धाम में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में, विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों, काली बाबा और शंकराचार्य सहित हिंदू धर्म संरक्षक और प्रचारकों द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।

विश्व हिंदू महासंघ हर पांच साल में यह पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, धार्मिक नेताओं और सनातन हिंदू धर्म की सुरक्षा और प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान देने वाले लोगों को देता है। यह पुरस्कार पूर्व मंत्री आले और डॉ. पुकार चंद्र श्रेष्ठ सहित भारत और विभिन्न देशों की वरिष्ठ हस्तियों को हिंदू धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के साथ-साथ वैदिक सनातन हिंदुओं की सेवा और सुरक्षा में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार विश्व हिंदू महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, भारत के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. परमानंद झा, विश्व हिंदू महासंघ अंतरराष्ट्रीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लस्करी, खाटुश्याम धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी और विभिन्न देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाली अन्य हस्तियों में पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, भारत के प्रसिद्ध परोपकारी समाजसेवी एस.एस. अग्रवाल और नीता अंबानी, प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति गीतांजलि किर्लोस्कर, अमेरिकी इस्कॉन धर्म गुरु स्वामी जय पटका, भारत के प्रसिद्ध परोपकारी समाजसेवी भगवान गंगाराम पांडे, राजश्री बिड़ला शामिल हैं। श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु थेरो सुमेधा, आर्य समाज सिंगापुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय व अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए नेपाल के पूर्व मंत्री प्रेम बहादुर आले ने विभिन्न देशों की विशिष्ट हस्तियों के साथ उन्हें पुरस्कार देने के लिए विश्व हिंदू महासंघ को विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि वह इस प्रसिद्ध पुरस्कार को प्राप्त कर के काफी हर्षित एवं उर्जावान महसूस कर रहे हैं। उन्होंने समारोह में यह भी कहा कि वह भविष्य में भी हिंदू सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार करते रहेंगे।

विश्व हिंदू महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बाल भवन भारत के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न तीन दिवसीय सम्मेलन मे नेपाल विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय प्रकाश निषाद, महासचिव अभिषेक तिवारी समेत अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में विभिन्न देशों के उन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हिन्दुत्व के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

Spread the love