विश्व हिन्दू परिषद् का 60वाँ स्थापना मनाया गया

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के नगर भवन में विश्व हिन्दू परिषद् का 60वाँ स्थापना दिवस प्रखंड समिति के तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने धर्म और संस्कृति के संरक्षण में बलिदान हुए हुतात्माओं को स्मरण कर उनको नमन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा देश, धर्म और समाज के लिए विगत 60 वर्षों की उपलब्धि को कार्यक्रम में साझा किया गया।

कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ,भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्णा, भारत माता और बजरंगबली जी का पूजन कर एवं परिषद् की अपनी परिपाटी ॐकार ध्वनि, एकात्मता मन्त्र और विजय महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विहिप के प्रान्त मार्गदर्शक मण्डल के संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी और विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए बताया समस्त हिन्दू समाज को जाती पाती, ऊंच नीच के विघटन कारी भाव से ऊपर उठ कर एक सूत्र में जोड़ने के लिए उस समय ऋषि, मनीषीयों ने हिन्दू समाज के समस्त मातावलंबियों जिसमें जैन, बौद्ध, सिक्ख जैसे अन्य और संप्रदाय के साथ मिलकर 29 अगस्त 1964 श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के दिन संदीपनी आश्रम मुंबई में विहिप की स्थापना की गई थी। और कालांतर में विहिप के अंदर कई अन्य विंग की स्थापना की गई जैसे युवाओं के लिए बजरंग दल, युवतियों के लिए दुर्गावाहिनी, माताओ के लिए मातृशक्ति। विहिप के कई अन्य आयाम भी हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती और रोजगार परक कार्य किये जाते हैं।

विश्व हिन्दू परिषद् का ध्येय वाक्य है ” धर्मो रक्षति रक्षितः ” अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा. विहिप का चिन्ह है विशाल वरगद का वृक्ष. अपने चिन्ह के अनुसार ही विहिप विगत 60 वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी अपने उत्कृष्ट कार्यों से अपनी शाखाएं फैला चुका है।

प्रखंड मातृशक्ति प्रमुख लक्ष्मी देवी, सह प्रमुख रेनू देवी, आशा देवी, रीना देवी, कुंती देवी, सुषमा देवी, प्रखंड दुर्गावाहिनी संयोजिका व्यूटी कुमारी, प्रखंड बजरंग दल संयोजक रामनिवास सिंह, गौ रक्षा प्रमुख कुंदन भोक्ता, सह प्रमुख संदीप बड़ाईक आदि की घोषणा की गई. मंच संचालन जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश दास गोस्वामी ने की। स्वागत भाषण धनंजय झा ने की। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक प्रसाद ने किया कार्यक्रम में विहिप जिला समिति से श्यामसुन्दर मिश्रा, कृष्णा शर्मा, आनन्द जायसवाल, सुमित गुप्ता, बलराम झा आदि उपस्थित थे.इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांव और पंचायत से अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।