विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा नगर को 6 खंड में बांटा गया

360° Ek Sandesh Live Religious

Nutan

लोहरदगा: बुधवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के नियमित विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा नगर को 6 खंड में बांटा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो ने की जिसमें आज नवाडीपाड़ा बस्ती के राम भक्त एवं माता बहने आकर ईस्ट गोला रोड देवी मंडप से कलश पूजित अक्षत को लेकर जगन्नाथ मंदिर मैं रखा गया और बड़े ही धूमधाम से गजा बाजा के साथ सभी राम भक्त झूमते नाचते गाते अयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर खुशी मनाते हुए गए। जय श्री राम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की, जय घोष लगाकर पूरी बस्ती में कलश को घुमाया गया। आगामी 31 तारीख तक नवाडीपड़ा बस्ती में कलश भ्रमण कराया गया। बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार साहू ने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक हर घर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा और 22 जनवरी 2024 को हर एक बस्ती में सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें राम भक्त शामिल हुए यात्रा में सभी राम भक्त ढोल नगाड़ा के साथ जय श्री राम के नारे जय हनुमान जय शिव शंकर के नारे जोर-शोर से लगे और कलश यात्रा मैं हजारों राम भक्त शामिल हुए।