विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम हमला को लेकर निकाला विरोध मार्च, कड़ी कारवाई की मांग 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को चुन चुन कर नृशंस एवं अमानवीय हत्या के विरोध में आज स्थानीय संघ कार्यालय से केंडिल मार्च निकाला गया जो स्थानीय झंडा चौक पर पहुंचा और विरोध सभा में परिवर्तित हुआ । 

सभा को संबोधित करते हुए डॉ०सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि इस्लामी आतंकवादियों ने कायरता पूर्वक हिंदू पर्यटकों का धर्म पूछकर की गई हत्या जघन्य अपराध है इसके लिए हिंदू समाज उनको मुंहतोड़ जवाब देगा । हम सरकार से भी मांग कर करते है कि इनके उपर कठोर कार्रवाई की जाए और भारत में जो पाकिस्तान इस्लामिक जिहाद्द की जो स्लीपर सेल है उनको भी चुन-चुन कर भारत से भेजा जाए और उनपर उचित कार्रवाई की जाए । विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अधिवक्ता अरविंद मेहता ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि ऐसे आतंकवादियों के टुकड़े-टुकड़े करके कुत्ते को खाने देना चाहिए ना यह कब्र में जाएंगे और ना ही यह कयामत के दिन में जागेंगे ।

आज नौजवान जल्द ही जन्नत जाने के लिए आतंकवादी बन रहे हैं अगर देश के नौजवानों को बचाना है तो उनकी लाश को दफनाने आतंकवादियों की लाश को दफनाने के लिए नहीं दिया जाए उन्हें जलाया जाए। विरोध प्रदर्शन में शामिल राम बहादुर सिंह, राजकुमार चौबे, बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास चंद्रशेखर, बजरंग खेतान, नवीन सिंह, किशोर जी सहोदर मंडल, अमरदीप यादव ,विवेकानंद सिंह,आदित्य जी संदीप उपाध्याय, गोलू ,विकास ,अर्पण, तन्मय, सुशील, सहदेव जी, सुमन जी, बजरंग दल संयोजक सिकंदर जी गुरुदेव जी, नंदकिशोर जी ,निरंजन जी, मुनेश्वर जी, प्रदीप जी, डॉ अशोक प्रसाद, सुबोध सिंह, निक्की, सिंटू ,सुबोध शर्मा एवं सैकड़ो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the love