Kamesh Thakur
रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को रांची नवीन पुलिस केन्द्र में पोधरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक साथ कई पोधरोपन किया। उन्होनें ने आम लोगों से अपील किया कि हर व्यक्ति को एक पोधा जरूर लगाये। ताकि हमारा आस-पास का वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बना रहे। पोधरोपन कार्यक्रम के मौके पर एसएसपी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थें