by sunil
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज में विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 62 कुत्तों का निशुल्क टीकाकरण किया गया तथा पशुपालकों को रेबीज से बचाव, उसके नियंत्रण एवं प्रबंधन के बारे में आवश्यक परामर्श दिया गया। आयोजन का उद्घाटन वेटनरी काउंसिल आफ इंडिया के भ्रमणकारी निरीक्षण दल के सदस्य प्रो सलिल हांडे, मुम्बई तथा डॉ किरण वासवा, गुजरात ने संयुक्त रूप से किया। टीकाकरण हेतु आए पेट लवर्स के कुत्ते-बिल्लियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके लिए वैक्सिन वीर बैक कंपनी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया तथा ड्रूल्स कम्पनी के वेट प्रो डिवीजन द्वारा टीकाकरण हेतु आए पशुओं के लिए निशुल्क मेडिकेटेड फीड की व्यवस्था की गई थी।वेटनरी क्लीनिकल कंपलेक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि रेबीज एक लाईलाज बीमारी है जिसका संक्रमण प्राय: कुत्तों के काटने से फैलता है। कुत्तों के अलावा चमगादड़, भेड़िया एवं लोमड़ी से भी इसके वाहक हैं।
रेबीज वाहक कुत्ते के काटने से मनुष्य को बुखार, जलन, अनिद्रा, उलटी, कमजोरी, भ्रम की स्थिति, पानी से डर और शरीर का एब्नार्मल पोस्चर हो सकता है। इसलिए काटने पर तुरंत उस अंग की साबुन और खुले पानी से धुलाई करनी चाहिए तथा तुरंत चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए। प्रत्येक 9 मामले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया। रेबीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रिंकल गुप्ता ने द्वितीय तथा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद ने विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किया। तीन महीने की उम्र होने पर अपने पालतू पशु का टीकाकरण अवश्य करवायें, इसमें देर नहीं करें। उसके बाद प्रतिवर्ष एक बार बूस्टर टीका लगवाते रहें।
