नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच कर 51 जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क औषाधियां दी गयी

360° Ek Sandesh Live Health


sunil Verma

रांची: राजधानी के कचहरी चौक स्थित यू एस पॉलीक्लिनिक पॉलीक्लिनिक के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उमाशंकर वर्मा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर 51 जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क औषधीया दी गई। उन्होंने बताया कि 1950 से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हो । तब से लेकर आज तक विश्व के 194 देशों ने इस स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । इस दिवस को लेकर सभी संस्थानों में चाहे वह मेडिकल कॉलेजं, अस्पतालं, विश्वविद्यालयं, विभिन्न कॉलेजों में सरकारी संस्थानों स्कूलों में अन्य कार्यालयों में सरकारी गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं में तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा इस दिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । अनेक स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच सिविल भी लगाया जाता है। डॉ उमाशंकर ने बताया कि खान की गड़बड़ी ,जंक फूड नशीले खाद्य पदार्थ फास्ट फूड आॅन हाइजीन खाद्य पदार्थों के सेवन आराम तलब विलासिता जीवन शैली ,मौसम में बदलाव अनेक नए वायरल रोग के आने से नई-नई बीमारियां महिलाओं बच्चों के वृद्ध व्यक्तियों की समस्याएं ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर कोरोनरी आर्टरी डिजीज कोलेस्ट्रोल का बढ़ जाना, किडनी फेलियर,कैंसर हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक,अनेको आॅटोइम्यून डिजीज ,जीवनी शक्ति का कमजोर होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाना ,जन्मजात बीमारिया आॅटिज्म जोड़ों में दर्द से तरह-तरह की बीमारियां तथा कुछ नई बीमारियां से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं ।लोगों में स्वास्थ्य के प्रति कैसे सचेत किया जाए रोग से कैसे दूर रखा जाए इन सब बातों का ध्यान दिया जाता है। जिन्हें ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर कोलेस्ट्रॉल पाचन किया की गड़बड़ी कब्जियत अन्य कोई मेटाबॉलिक डिजीज है तो समय-समय पर जांच करवाते रहे और डाइट चार्ट को सही ढंग से पालन करें तथा चिकित्सक के द्वारा परामर्शित औषधीया लेना ना भूले।