विश्व स्वास्थ्य दिवस: स्वास्थ्य शिविर मे 30 लोगों ने कराई जांच

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

झुमरी तिलैया: स्वस्थ जीवन ही सुखी जीवन की असली पूंजी है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में नंदिनी अपार्टमेंट में  नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस विशेष शिविर में कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, शुगर की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एवं डी क्लब का भी आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 30 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ प्राप्त किया तथा विशेषज्ञों से स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह ली।

कार्यक्रम की सफलता में प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, सहसचिव प्रिया अग्रवाल, परियोजना निर्देशक नेहा हिसारिया एवं नीतू अग्रवाल की अहम भूमिका रही। साथ ही श्वेता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, नेहा जैन, ज्योति अग्रवाल एवं रिचा भोजानवाला, सुनीता गुटगुटिया सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। स्वास्थ्य शिविर में शामिल सभी सदस्यों ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही मंच का उद्देश्य है।