Eksandesh Desk
जमुआ/ गिरिडीह: झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष के आदेशानुसार तथा सचिव डालसा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम शानडीह मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विधिक सहायता केंद्र जमुआ के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की तम्बाकू का सेवन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वगैरह के जरिए दुनिया भर में युवा तेजी से तंबाकू प्रोडक्ट्स के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा है। ज्यादातर देशों में 13-15 वर्ष की आयु के बच्चे तंबाकू इस्तेमाल कर रहे हैं। धूम्रपान करने से मेंटल हेल्थ भी खराब हो सकता है। इसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है। उक्त अवसर पर ठाकुर सिंह,भोला सिंह,उत्तम सिंह,आसमान कुमार,द्वारिका सिंह,सुजीत सिंह,संजीत कुमार,गजेंदर सिंह,दुलारी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।