विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर डेंटल काॅलेज द्वारा जन जागरूकता अभियान का आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

 

नशे को छोड़ने का संकल्प लें और अपने जीवन को बीमारियों से बचाएं – डाॅ प्रवीण श्रीनिवास

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। तम्बाकू के सेवन से होने वाला हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुति देकर जन जागरूकता फैलाया गया। कई प्रकार के जन जागरूकता का स्लोगन तंबाकू छोड़ो जीवन से नाता जोडो का उद्घोष कर तम्बाकू का सेवन ना करने की लोगों से अपील की गई। विभिन्न विद्यालय में नुक्कड़-नाटक एवं संबोधन कर तम्बाकू की सेवन से होने वाली खतरनाक बिमारियों से अवगत कराया गया। गांवों में ओरल कैंसर की जांच, आईईसी सामग्री का उपयोग करके तंबाकू सेवन बंद करने की अपील की गई। इस दौरान तंबाकू निषेध का उपस्थित जनों ने शपथ लिया। शपथ के दौरान समाज को तंबाकू मुक्त बनाने अपना योगदान देने की बात कही। एम्स देवघर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ निषाद गवली के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही ओरल कैंसर की रोकथाम के लिए कई अन्य गतिविधियाँ की गईं।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने संबोधित में कहा कि तंबाकू जानलेवा है। जितनी भी गंभीर बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर, शवसन रोग, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी यह कैंसर की पहली सीढ़ी है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू जैसे नशे को छोड़ने का संकल्प लें और अपने जीवन को बीमारियों से बचाएं। उन्होंने कहा कि तंबाकू से दूर रहकर वातावरण को भी स्वच्छ बना सकते हैं। तंबाकू के लिए जागरूक करने के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। मौके पर विशेष रूप से जागरूकता अभियान कार्यक्रम में डॉ कृष्ण राज, डॉ दीपांशु मिश्रा, द्वितीय वर्ष के छात्र और इंटर्न ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

Spread the love