विश्व यक्ष्मा दिवस कार्यशाला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Sunil Verma

Ranchi :विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च 2024 के अवसर पर दिनांक 23 मार्च को राष्ट्रीय यक्ष्मा के नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविल सार्जन राँची डा० प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टी० बी० उन्मूलन 2025 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना एवं उस कार्ययोजना को पूरा करने में होने वाली चुनौतियों का निपटारा करने में आपसी सामंजस्य एवं समन्वय की एक रूप-रेखा तैयार करना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा० प्रभात कुमार ने टीबी उन्मूलन के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही और बताया कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक हेल्थ सेन्टर हेतु आवश्यक प्रचार सामग्री उपलब्ध है जिसका वितरण कार्यशाला उपरान्त किया गया। डॉ० प्रभात ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जाँच का लक्ष्य दो गुना करने को कहा साथ ही ट्रीटमेंट सक्सेस रेट को कम से कम 90% प्राप्त करने की बात कही।कार्यशाला में डा० एप्स के बास्के जिला यस्मा पदाधिकारी ने एडल्ड बैंक्सीनेशन इउॠ टीके के बारे में आवश्यक जान‌कारी साझा की तथा भविष्य में इसके उपयोग की बात बताई । डा० बास्के ने टी० बी० फ्री पंचायत करने हेतु सबके सहयोग की बात कही तथा इसके लिए पी.आर.आई सदस्यों खास कर मुखिया के सहयोग एवं नेतृत्व द्वारा इसे प्राप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कद‌मों पर संतोष व्यक्त किया साथ ही इसमे और अधिक प्रयास की बात कही। कार्यशाला में ठ.ळ.ए.ढॠ, सभी कर्मचारी, सभी सहगोगी ठड पार्टनर मेडिकल ऑफिसर रिम्स एवं टी० बी० चैंपियंस, टीबी कोऑर्डिनेटर रांची, श्री राकेश राय शामिल रहे। आने वाले विश्व- यक्ष्मा दिवस इस 15 दिनों तक वर्ष प्रत्येक ब्लॉक पर मनाया जाएगा जिसमें जाँच से लेकर प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर ठ.ळ.ए.ढ द्वारा आयोजित किए जायेंगे ।

Spread the love