विश्वकर्मा समाज के गौरव थे ज्ञानी जैल सिंह : विकास राणा

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, जिला कमेटी हजारीबाग के जरिये भारत के सातवें राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग में निवास करने वाले प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, प्रखंड कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष यदु राणा ने किया तथा मंच संचालन विश्वकर्मा समाज के जिला महासचिव बृजलाल राणा ने किया। विकास राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह विश्वकर्मा समाज के गौरव थे। जीवन में संघर्ष करके विधायक से भारत के राष्ट्रपति तक का सफर प्राप्त किया। मैट्रिक पास करने के बाद विशेष रूप से धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन किया उसके बाद ही उनको ज्ञानी की उपाधि दी गई।