sunil verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बिगड़ते शैक्षणिक वातावरण को लेकर चिंता जताई है। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने राजभवन को पत्र लिखकर बीते दिनों हुए छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार और कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य द्वारा असंवैधानिक रूप से कुछ शिक्षकों को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में वर्षों से आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। आजसू ने आग्रह किया है कि उक्त आरोपी गेस्ट फैकल्टी को नियुक्त करने सहित तमाम गतिविधियों के जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए। विश्वविद्यालय कैंपस भ्रष्टाचार का दलदल एवम दलाली का अड्डा बनता जा रहा है। इसके खिलाफ आजसू आंदोलन को तैयार हैं। आजसू के नीरज ने कहा कि कुलपति के संरक्षण के बिना किसी गेस्ट फैकल्टी को कैसे लंबे समय तक विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस को उपयोग करने संभव प्रतीत नही होता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य इसका जवाब देने से बचते आए हैं को कैसे विश्वविद्यालय के छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले गेस्ट फैकल्टी को आवासीय व्यवस्था के लिए गेस्ट हाउस उपलब्ध कराया है। कुलपति के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच की जाए तो कई भ्रष्टाचार उजागर होंगे। इस दौरान गौतम, सोनू सिंह, नीरज, नीतीश, अंशुतोष, सुमित, हरिओम, मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।