विसर्जन जुलूस के दौरान किन्नरों और युवकों के बीच झड़प, कई घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

सरायकेला/खरसावा: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास सोमवार रात गणेश विसर्जन जुलूस से लौट रहे लोगों और किन्नरों के बीच झड़प हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना में तपन मंडल और आनंद सिंह नामक युवक घायल हो गए, जबकि एक किन्नर को भी चोटें आईं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद देर रात किन्नर आदित्यपुर थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। हालांकि, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने उन्हें समझाकर शांत किया और लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि विसर्जन के बाद लौटते समय कुछ युवकों ने रास्ते में किन्नरों से नाचने की मांग की, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। झड़प बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। किन्नरों ने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया और उन्हें करीब आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। घटना में शामिल कुछ युवक नशे की हालत में भी पाए गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love