वज्रपात की चपेट में आने से मवेशी की हुई मौत, किसान परेशान

360° Ek Sandesh Live

लोहरदगा: जिले जोरी में सोमवार को हुई वज्रपात की चपेट में आने से किसान उमा उराँव पिता दीपनरायन उराँव की मवेशी की मौत हो गई। जिससे किसान को 30 हजार रुपये अधिक की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया जा रहा हैं। साथ ही अब किसान बरसात के दिनों में खेती करने को लेकर किसान काफी चिंतित है। मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया राजू उराँव एवं कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष कबीर अंसारी को मिलने पर अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने की बात कही, ताकि विभाग से पहल करते हुए मुआवजा दिलवाया जा सके। वही लोहरदगा अंचलाधिकारी आशुतोष मोकामा ने कहा कि वज्रपात से मवेशी की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। इसमे मुआवजे का प्रावधान है इसलिए किसान अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करें। जिससे कि जांचोपरांत आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया जा सके।

Spread the love