Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होंदपीढ़ी में भारी बारिस एवं वज्रपात होने की वजह से गुरूवार को तीन बच्चियां चपेट में आई गई। जिसके कारण तीनों बुरी तरह से झुलस गई। इन तीनों बच्चियों के परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए मांडर स्थित मिशन हॉस्पिटल, ले जाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत्यु घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर में होंदपीढ़ी गांव की रहने वाली अंजलीका कुजूर (07),पारी उरांव (05)और बासमती उरांव (12)
तीनों बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान भारी बारिस होने एवं वज्रपात की चपेट में आने से तीनों बच्चियां झुलस गई थी। जिसे परिजनों ने तीनों बच्चियों को इलाज के लिए हॉस्पिट ले गये। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।