वज्रपात से दो मवेशी की मौत

360° Ek Sandesh Live

RANJAN

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत निवासी डुगर महतो की दो मवेशियों ( बैल) की मौत वज्रपात से हो गई। किसान डुगर महतो ने बताया की हर दिन की तरह मैं बड़कागांव चोरका नदी के किनारे अपने दो बैल को रखे हुए था, लेकिन वज्रपात के कारण मेरी दोनों मवेशी मर गए। अब किसान डूगर महतो के पास खेती कैसे करे इसकी चिंता सता रही है l मवेशियों के मौत से हुवे आर्थिक नुकसान की भरपाई हेतु शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मामले को लेकर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने मुआवजा दिलाने में सहयोग करने की बात कही है। ताकि किसान को आर्थिक सहयोग मिल सके और वह अपने परिवार का जीविका चला सकेl