वन विभाग की बड़ी करवाई, सात लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चाईबासा: सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार कोयना वन प्रक्षेत्र मनोहरपुर, ससंगदा वन प्रक्षेत्र किरीबुरू एवं गुवा वन प्रक्षेत्र गुवा के रेंजर व वनकर्मियों के द्वारा संयुक्त बडी़ कार्यवाही करते हुये सारंडा के अंकुवा आरक्षित वन से पेड़ों को अवैध रुप से काट व चिरान कर परिवहन करने के आरोप में सात अभियुक्तों को तस्करी की लकड़ी, दो कार व छः मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस संबंध में गुवा के रेंजर परमानंद रजक ने बताया की गुप्त सूचना गुप्त सूचना के अधार पर वनकर्मियों का गश्ती दल गुवा-सलाई मुख्य मार्ग के रोवाम में सलाई की तरफ से आ रही हुन्डई वेन्यू कार जेएच 05सीआर-1448 को रोक कर जाँच करने के दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य पिक अप वैन वापस भागने मे सफल हो गया। कार में सवार चालक (मालिक) मो० सादिक और एक अन्य व्यक्ति गणेश अंगरिया ने तख्ता के अवैध परिवहन के वन अपराध को स्वीकार किया और बताया कि पीछे से आ रहे पिक अप वैन ओडी 22 जी-6383 में लदे साल के तख्ते उन्ही लोगों के द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसमें एक अन्य वाहन मारूती सुजुकी इक्को जेएच 05 डीएस-0749 में भी उनके सहयोगी आ रहे हैं। दोनों अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर इक्को कार में सवार सभी पाँचों अभियुक्तों को पकडा़ गया, जिसने भी वन अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। तत्पश्चात् उनकी निशानदेही के आधार पर लोडो़ (अंकुवा) में वनकर्मियों के द्वारा गहन छापेमारी के दौरान झाडियों के बीच छिपा कर रखे 74 पीस साल के तख्तों को बरामद कर लिया गया। वन अपराध में शामिल उक्त पिक अप वाहन नहीं मिला, जिसकी खोज-बीन जारी रखी गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद सादिक, पिता मोहम्मद रकीच, (मझगाँव), गणेश अंगरिया, पिता लक्षमण अगरिया, राजु अंगरिया, पिता प्रधान अंगरिया, लोदरो अंगरिया पिता बिरसा अंगरिया, कुदा कोडा़ पिता शशी कोडा़ (सभी लोडो़, अंकुआ), मो० सिराजुद्दिन पिता मो० जमालुद्दिन (मझगांव) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Spread the love