वन विभाग कि अवैध संचालित आरा मिल में छापेमारी,दो आरा मशीन सहित लाखों की लकड़ी की गई ज़ब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी और खुटवादढाब स्थित तीन आरा मिलो में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के आदेश पर रेंजर एस. के रवि की अगुआई में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान दो अवैध आरा मशीन समेत लाखो की लकड़ी ज़ब्त की गई। आरा मिलो में सखुआ, शीशम, अकसिया, गम्हार समेत विभिन्न किस्म की लकड़ियाँ मौजूद थीं, जिन्हें ज़ब्त कर लिया गया है। 

इस संबध में रेंजर ए.के. रवि ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि इन इलाकों में अवैध तरिके से आरा मिल चलाया जा रहा है, जिसके बाद वन प्रमण्डल पदाधिकारी के आदेश मिलने के बाद छापामारी कि गई। इस छपामारी अभियान में मुख्य रूप से फारेस्टर सागर विश्वकर्मा, रोहित पनेरी, सूरज चौधरी, अशोक यादव, रूबी कुमारी, नंदकिशोर समेत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।

Spread the love