कुमार कुलदीप
टंडवा:वनांचल महाविद्यालय के शिक्षक रामदेव पासवान पर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।मामले में को लेकर महाविद्यालय के सचिव को छात्राओं द्वारा 17 जनवरी को आवेदन देकर करवाई की मांग की गई थी। अबतक करवाई नही होने से छात्राओं में नाराजगी है।छात्र छात्राओं ने पुनः 21 फरवरी को वनांचल महाविद्यालय के प्राचार्य को आवेदन देकर करवाई की मांग की है।विद्यार्थियों का कहना है कि अगर मामले में करवाई नही हुई तो विद्यार्थी मजबूरन आंदोलन करेंगें। विद्यार्थियों ने आंदोलन से पूर्व अध्यक्ष सचिव व शिक्षक के साथ वार्ता की मांग की है। इधर शिक्षक रामदेव पासवान का कहना है कि इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामला निराधार है।