पुलिस की कड़ी निगरानी में संपन हुवा पूजा कार्यक्रम
बडकागांव : प्रखंड अंतर्गत सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से बनाई गई, श्रद्धालु अपने-अपने नजदीकी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही कतार में लगे रहे ’ हर हर महादेव की गूंज से गूंजायमान रहा पूरा वातावरण। लोगों ने पूरी श्रधा से भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना की । वही प्रखंड के महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में पुलिस की कड़ी निगरानी में पूजा संपन्न कराइ गई , क्योंकि बुढवा महादेव सेवा समिति एवं बुढवा महादेव शांति सह विकास समिति ह्ण ये दोनों समितियों के बीच अधिकार क्षेत्र और नेतृत्व को लेकर पिछले कई वर्षों से अनबन चल रहा है, परंतु इस वर्ष जब बुढवा महादेव को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल घोषित किया गया, तब इन दोनों समितियों के बीच वर्चस्व को लेकर और भी तनाव बढ़ गया और यही कारण था की बडकागांव रामजानकी मंदिर से प्रतेक वर्ष धूमधाम से निकलने वाली शिव बारात नहीं निकाला गया ’ जिस कारण महाशिवरात्रि के दिन पहाड़ पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में जहाँ भीड़ संभालना मुश्किल होता था अपेक्षाकृत बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे थे ’ वहीँ कांडतरी गांव के द्वारा शिव बारात निकाली गई थी ’ आगामी 9 तारीख को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक बैठक तय की गई है , जिसमें बुढ़वा महादेव पर्यटन स्थल को किस प्रकार संचालित किया जाए और आपसी मतभेद को कैसे दूर किया जाये इस पर विचार विमर्श किया जाएगा ’ आपको बता दें की बुढ़वा महादेव में दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई में क्षेत्र में जा रहा है गलत संदेश ,जनता की है मांग, इतने बड़े पर्यटन स्थल को कुछ गिने चुने लोगों के हाँथ में ना देकर, ट्रस्ट बनाकर संचालित किया जाए ’ महाशिवरात्रि के अवसर पर बूढ़वा महादेव मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमे लोगों के बीच खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद वितरण किया गया। विधायक रोशन लाल चौधरी एवं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बुढ़वा महादेव मंदिर में जला अभिषेक कर शिवलिंग की पूजा की। मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि बुढ़वा महादेव को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल घोषित करवाने का प्रयास किया जाएगा ’ वहीं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, कि मेरे कार्यकाल में वादे के अनुसार बुढ़वा महादेव के सुंदरीकरण के अलावा , पीसीसी रोड निर्माण, बिजली सुविधा इत्यादि विकास का कार्य हुवा ’ प्रखंड के बड़कागांव राम जानकी मंदिर, बड़कागांव हनुमान मंदिर, ठाकुर मोहल्ला शिव मंदिर, बादम शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, रेंज आॅफिस शिव मंदिर, ब्लॉक परिसर शिव मंदिर, चंदौल शिव मंदिर, नापोखुर्द शिव मंदिर चोरका शिव मंदिर, गोंदलपूरा शिव मंदिर, प्लान्डू शिव मंदिर, चेपा खुर्द शिव मंदिर, के अलावा कई गांव के शिवालयों में महाशिवरात्रि पूजा की धूमधाम से मनाई गई।
