वर्दी पहनने वाले सपूत मौत को गले लगाने से नहीं डरते, देश के लिए बलिदान हर किसी को नसीब नहीं होता

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: नागालैंड में सैन्य अभियान और कारगिल के द्रास सेक्टर में आतंकियों का सफाया करने वाले वीर शहीद विद्यानंद सिंह को समर्पित 26 वें शहादत दिवस का आयोजन बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, चरही में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा किया गया, जिसमें छात्राओं, शिक्षकों व अतिथियों ने भावनात्मक रूप से भाग लिया। मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. एसके पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वर्दी पहनने वाला हर सपूत मौत को भी गले लगाने से नहीं चूकता क्योंकि देश के लिए बलिदान हर किसी को नसीब नहीं होता। शहीद विद्यानंद सिंह ने जिस साहस और निष्ठा से देश की रक्षा की, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भारतीय सेना, बिहार रेजिमेंट, और कारगिल युद्ध की परिस्थितियों की जानकारी देते हुए युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, स्वामी विवेकानंद एवं शहीद विद्यानंद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन शहीद के पुत्र रविशंकर सिंह, ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सहमंत्री अरविंद राणा, प्रधानाध्यापिका अंजनी कुमारी, और शिक्षिका कुमारी ममता मौजूद रहीं। मंच संचालन कक्षा नवम की ताप्ती कुमारी एवं शिक्षिका ममता कुमारी ने किया। शहीद के बेटे रविशंकर सिंह ने कहा मेरे पिता की शहादत पर आज देश गर्व करता है। इस विद्यालय में मुझे जो सम्मान मिला है, वह मेरे पिता के प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि है। 

भावुक कर गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रसतुतियां हुई इनमें आरती हांसदा और उनकी टीम ने देशभक्ति संथाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सुरभि (नवम) और सुमन (दशम) ने शहीदों पर भाषण दिया, जिसमें सुमन भावुक होकर रो पड़ीं। ताप्ती कुमारी ने आरंभ है प्रचंड गीत पर प्रस्तुति दी। प्रीति व उनकी टीम ने स्वागत गीत गाया। प्रधानाध्यापिका अंजनी कुमारी ने फिल्म ‘केसरी’ का प्रसिद्ध गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां” गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अतिथियों और कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के पुत्र को सम्मान स्वरूप पौधा और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नूरी प्रवीण, सुप्रिया कुमारी, साजिया अंजुम, सनोबर प्रवीण, कौशिला, सबिता कुमारी, काजल कुमारी, सृष्टि, आफिया, रंगीला, खुशबू, शिक्षिका विद्यावती कुमारी, नीतू कुमारी और सहायक तुषार कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।