वर्धमान ज्वेलर्स लूटकांड मामले में हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : सोनारी थाना क्षेत्र में वर्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल, कारतूस, एक हुंडई अलकाजार कार, दो पल्सर बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार और झारखंड के निवासी शामिल हैं। तीन सितंबर को सोनारी के गुदड़ी मार्केट के पास स्थित वर्धमान ज्वेलर्स से अपराधियों ने पांच सोने की चेन लूट ली थी, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई थी।

गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश : जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु शंकर राय की पहचान की और उसे बिहार के आरा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों सौरभ मेहता और सूरज कुमार के नाम का खुलासा किया, जिन्हें बाद में पलामू से दबोच लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही पुलिस को जानकारी मिली कि यह गिरोह झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहा है और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गिरफ्तारी के बाद विष्णु शंकर की निशानदेही पर डोबो पुल के पास झाड़ियों से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया गया। पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर और सन्नी वर्धन ने किया। टीम में सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे, साइबर थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, जांच अधिकारी धनंजय कुमार सिंह सहित तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही। यह जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन कर दी।

Spread the love