Eksandesh Thakur
राँची: वनकाम झारखण्ड इकाई की काव्य गोष्ठी 18 जून को गूगल मीट के माध्यम से सफलतापूर्ण संपन्न हुई। आ. डॉ नरेश नाज़ के सानिद्ध्य एवं संगीता सहाय के संयोजन में 22 प्रतिभागियों की रचनाओं से पटल सुशोभित हुआ। मुख्य अतिथि एम एस जग्गी की उपस्थिति एवं आ सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी ने काव्य पाठ किया आ पूनम वर्मा का कुशल संचालन एवं सभी प्रतिभागियों की रचनाओं ने ऐसी काव्य गंगधार बहाई कि श्रोता उसमें डुबकी लगाकर …इस भीषण गर्मी में भी शीतलता की अनुभूति करने लगे।
किसी ने झांसी की रानी को स्मरण किया। किसी ने गजल गाया,डेस्टिनेशन मैरेज पर हास्य व्यंग्य रचना से ने सभी को गुदगुदाया… तो किसी ने गाँव के छाँव में भ्रमण करा दिया, किसी ने पिता को याद किया ,किसी ने रिश्तों पर सवाल किया तो किसी ने गर्मी की महत्ता बताई सतरंगी प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। गोष्ठी में संगीता सहाय , अर्पणा सिंह,निर्मला कर्ण , सुनीता श्रीवास्तव, पूनम वर्मा , उमा सिन्हा , उर्मिला सिन्हा, शमा सिन्हा,अर्चना श्रीवास्तव, पुष्पा पांडे,विभा वर्मा, रंजना वर्मा,बिंदु प्रसाद, मंजुला सिन्हा , मोनिका प्रसाद,निर्मला सिंह, रिम्मी वर्मा,सुनीता अग्रवाल,कविता रानी,पंकज पुष्कर, लोकेश एवं आ. एम .एस .जग्गी ने काव्य पाठ किया