वस्त्र विहीन तथा भूख से बेहाल वृद्ध पड़ा रहा पुलिया के किनारे

360° Ek Sandesh Live

SADDAM

शिकारीपाड़ा: जहां झारखंड सरकार गांव के गरीब गुरबों को न्याय एवं योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभ देने के लिए पंचायत स्तर पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है, वहीं आज मलूटी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम स्थल से महज एक- डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बेनगाडिया मलुटी सड़क पर स्थित एक पुलिया के किनारे एक वृद्ध व्यक्ति वस्त्र विहीन एवं भूख से बेहाल पड़ा हुआ था। जिस पर इस सड़क से गुजरते किसी आलाधिकारी की नजर नहीं पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि पिछले लगभग एक सप्ताह से यह वृद्ध व्यक्ति यही बिना वस्त्र के पुलिया के पास पड़ा हुआ है। जिसे गांव के लोग खाने-पीने को कुछ-कुछ दे देते हैं। ठंड के इस मौसम में यह वृद्ध व्यक्ति कब तक बिना वस्त्र एवं भोजन के जीवित रहता है यह तो ऊपर वाला जाने। फिलहाल इस वृद्ध को इंतजार है अपने किसी तारणहार का।

Spread the love