Mustafa Ansari
मेसरा : प्रायः रात में खाली रहनेवाली सड़कें अक्सर दिन में जाम क्यों मिलती हैं,शायद ही इस पर किसी का ध्यान जाता हो। और अगर ध्यान जाता भी है तो लोग उस तरफ ध्यान नहीं देना चाहते। राजधानी रांची का एक ऐसा इलाका है जो प्रत्येक हाट(बाजार) के दिन में लगभग जाम ही रहता है। जी हां बीआईटी मेसरा चौक से होकर गुजरने का मतलब जाम में फंसना तय है। इस जाम का एकमात्र कारण स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क पर कब्जा करना है। स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान अपने दायरे में न लगाकर सड़क किनारे बनाई गई नाली और पटरी को क्रास करते हुए सड़क तक फैला लेते हैं। उसके बाद दुकान पर आने वाले लोग अपना वाहन सड़क पर पार्क कर देते हैं। बस, हो गया जाम का पूरा इंतजाम। बीआईटी मेसरा चौक में यह स्थिति लगभग हर हाट(बाजार) के बनी रहती है। जहां एक हिस्सा खाली मिलता है तो दूसरा जाम। रोड पर मनमानी वाहन पार्किंग भी इस समस्या का प्रमुख कारण है,जिससे जाम लगता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन-प्रशासन के हिदायत के बावजूद न तो स्थानीय व्यापारी समझने और सुधरने को तैयार हैं,और न ही वाहन चालक। बताया जाता है कि प्रशासन के द्वारा बीच-बीच में लोगों से दुकान अपनी परिधि में ही लगाने की अपील की जाती है,पर दुकानदार किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हैं।