वयोवृद्ध वेटनरी सर्जन डा सच्चिदानंद का निधन

360° Ek Sandesh Live In Depth

Ranchi : बलिहार रोड मोरहाबादी निवासी 95 वर्षीय डा सच्चिदानंद का निधन बुधवार शाम हुआ । गुरुवार को हरमु स्थित मुक्ति धाम में उनका दाह संस्कार किया गया । मुखाग्नि सुपुत्र कुमार विजया नंद ने दी । मौके पर अजय कुमार, डा जीपी गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, डा अरूण गुप्ता , विनय गुप्ता , संजया नंद, संजय भगत, आदित्य नंद , कुशाग्र आनंद, अपूर्व हर्ष आदि भी मौजूद थे । अविभाजित बिहार में प्रसिद्ध रहे वेटनरी सर्जन डा नंद ने 1956 में बिहार पशुपालन सेवा में योगदान दिया और 1989 में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए वे एक अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक भी थे । बिहार में पोल्ट्री क्षेत्र के विकास में उनका विशेष योगदान था ।

Spread the love