व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट कर रहे पांच में से एक डकैत धराया, दो हथियार बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सखुई गांव में रविवार रात व्यवसायी दिना प्रसाद उर्फ धीरेंद्र प्रसाद के दुकान सह मकान में घुसकर और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करते पांच में एक डकैत पकड़ा गया। घर के मालिक और आसपास के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। अधमरा करके पुलिस को सौंप दिया। किशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपी को सोमवार को एमएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। उससे पूछताछ कर उसके साथियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में डकैत उत्तरप्रदेश का बताया गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने सोमवार को घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक अपराधी पकड़ा गया है, जबकि दो हथियार बरामद हुए हैं। पिटाई से जख्मी होने के कारण उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात एक अर्टिगा कार से पांच डकैत व्यवसायी दिना प्रसाद उर्फ धीरेंद्र प्रसाद की दुकान सह मकान में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट कर रहे थे। तीन अपराधी अंदर घुसे थे जबकि दो बाहर रेकी कर रहे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दो डकैत चेहरा बांधे नजर आ रहे हैं। हथियार लिए हुए हैं। संपत्ति ढूंढते नजर आ रहे हैं। अन्य अपराधी बाहर कार के पास नजर आ रहे हैं। लूटपाट के क्रम में मौका पाकर दिना प्रसाद अपराधियों से भिड़ गए। खुद को बचाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा और जमकर शोर मचाया। जब आसपास के लोग जुटने लगे तो दो अपराधी हथियार छोड़कर भाग निकले। बाहर खड़े दो अन्य अपराधियों के साथ कार से सभी निकल गए। इधर, मौके पर जुटी भीड़ ने पकड़ में आए अपराधी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। लहूलुहान कर दिया। दोनों हथियार और गोलियां जमा कर लिए। सूचना मिलने पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी को गिरफ्त में लिया। हथियार बरामद किया। किशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र के बाद इलाज के लिए एमएमसीएच में भेजा।

Spread the love