व्यवसायियों के बीच रामगढ़ चैम्बर ने करेंसी नोटों का एक्सचेंज के रूप में किया वितरण

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk
भुरकुंडा/रामगढ़: रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के तत्वाधान में बुधवार को भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों के बीच करेंसी रुपये का वितरण बतौर एक्सचेंज किया गया। इस अवसर पर चैम्बर पदाधिकारियों ने बताया कि बाजार में व्यवसायियों के व्यापार में सुलभता हेतु छोटे-छोटे नोटों की किल्लत को देखते हुए करेंसी नोटों का वितरण क्रमबद्ध तरीके से शहरी एवं कोयलांचल क्षेत्रो में किया जा रहा है। भुरकुंडा बाजार में भी चैम्बर सदस्यों के बीच लगभग 3 लाख रूपये के नोटों का एक्सचेंज किया गया। मौके पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मनजीत साहनी, इंद्रजीत सिंह पाले, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार, मंजी सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, बिनय कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल, श्याम किशोर सिंह, बसंत श्रीवास्तव, मंटू छाबड़ा, दिनेश राजगढ़िया, जयप्रकाश सिंह, दिनेश प्रसाद, राकेश सिंह, संजय अग्रवाल, अमरेश सिंह, रॉकी अग्रवाल, सुनील सिंह, लालमुनि ठाकुर, अजय गोयल, प्रमोद शर्मा, अजय सिंह, किशन बंसल, अशोक सोनी, जयराम सिंह, अखिलेश शर्मा, अशोक कुमार, मंजीत रंजन आदि मौजूद थे।