आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे.
लेकिन एक बड़ा सवाल कई लोगों के मन में अभी भी है कि क्या इस बार आईपीएल हम “Hotstar” में देख पाएंगे या मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए उन्हें कहीं और जाना होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल के सभी मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
Jio Cinema पर फ्री में ले मैच का आनंद
जियो ने इस बार तकनीकी तौर पर मैच का लाइव प्रसारण “Jio Cinema” पर फ्री कर दिया है. जियो की ओर से ये कहा गया है कि फैंस मैच का सीधा प्रसारण 4k रेज्ल्यूसन में देखा जा सकता है. इस बार मैच का प्रसारण देश के 12 अलग-अलग भाषाओं में होगा. इसके अलावा आप मैच का आनंद जियो सिनेमा के जरिए स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप पर भी ले सकते हैं.
टीवी पर कैसे देखें?
टीवी में आईपीएल 2023 का प्रसारण पिछले साल की तरह ही स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर एसडी और एचडी दोनों भी क्वालिटी में मैच का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा इस बार कई क्षेत्रीय भाषाओं को भी कमेंट्री में जोड़ा गया है.
मैच की टाइमिंग ?
आईपीएल 2023 के लीग मैचों की टाइमिंग दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे रहेगी. इसके अलावा प्लेऑफ के सभी मुकाबले शाम 7.30 से खेले जाएंगे.