कैंसर पीड़ित मरीज “पत्रकार रवि प्रकाश” ने जो किया वो आपका दिल जीत लेगा

States

“द रांची प्रेस क्लब” में रविवार, 16 अप्रैल को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके साथ ही “कैंसर वाला कैमरा” की शुरुआत हुई. इस प्रदर्शनी में रांची सांसद, संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके विधायक समरी लाल शामिल हुए.

प्रदर्शनी से पहले “कैंसर” पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान संजय सेठ ने कहा कि कैंसर से डरना नहीं है बल्कि इसे हिम्मत से जीतना है. वर्तमान समय में लोग काफी तेजी से बीमार हो रहे हैं. इसके पीछे का कारण अनियमित, असंतुलित भोजन है.

सांसद ने कहा कि पैसे कमाने के लिए लोग खेती के दौरान जमकर अजैविक तत्वों का इस्तेमाल कर रहें है, इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. सेठ ने आगे कहा कि कैंसर के अलावा मधुमेह भी लोगों के लिए चिंता का विषय है. दोनों की बीमारियों का इलाज काफी महंगा है. ऐसे में आम जनता इस बीमारी का इलाज नहीं करा पा रही है.
सेठ ने कहा कि शहर के अस्पताल भी इलाज में मरीज की सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब ना सिर्फ बुजुर्गों बल्कि युवाओं के बीच भी कैंसर का खतरा बढ़ गया है. सेठ ने युवाओं में तेजी से फैलते कैंसर के पीछे का कारण ड्रग्स सेवन को बताया. सेठ ने कहा कि ड्रग डीलर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है.

सांसद से पत्रकार रवि प्रकाश ने की ये आग्रह

वहीं, पत्रकार रवि प्रकाश ने अपने संबोधन के दौरान संजय सेठ से आग्रह किया कि “संसद सत्र” में कैंसर को अधिसूचित बीमारी की श्रेणी में शामिल कराने की मांग करें. ताकि, दवाइयां सस्ती हो सके.”

जिस पर सांसद ने पहल करने का आश्वासन दिया. संबोधन में पत्रकार रवि प्रकाश ने अपने लंग्स कैंसर के दौरान के हुए वाक्ये को बताया. उन्होंने बताया कि टाटा मेडिकल सेंटर मुंबई में हर तीन महीने में एक बार इलाज के लिए जाना होता है. इलाज की प्रक्रिया सात दिनों की होती है. वहीं, लगभग तीन से चार दिन रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान मरीज नई जगहों पर समय वक्त करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें इस यात्रा का ही हिस्सा है. प्रदर्शनी में लगी फोटो मुंबई, गोवा, कश्मीर समेत अन्य राज्यों में रिपोर्टिंग के दौरान विभिन्न इलाकों में मोबाइल से क्लिक की गई है.

रवि प्रकाश ने कहा कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों को बेचकर इसे इलाज और प्रेस क्लब को सहयोग के लिया दिया जाएगा. बता दें कि तस्वीरों की बिक्री 5 से लेकर 11 हजार रुपए में की जाएगी. बिक्री से जितने भी पैसे आएंगे वो इलाज के लिए सहयोग में दी जाएगी. रांची के बाद अब मई में कोलकाता और जून में मुंबई में प्रदर्शनी आयोजित होगी.