Odisha Train Accident : घटनास्थल का जायजा और अस्पतालों में घायलों से मिलने के बाद क्या बोले PM Modi?

Ek Sandesh Live Politics

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बेहद दर्दनाक रेल हादसा हुआ. जिसका जायजा लेने 3 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी कटक के अस्पतालों में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. जिसके बाद पीएम मोदी ने एएनआई से बात की.

उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि “अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ ना कुछ गंवाया है. कई लोगों ने अपना जीवन खोया है. ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से परे मन को विचलित करने वाला है, जिन परिवारजनों को चोटों लगी है, उनके उत्तम स्वास्थ्य में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापस नहीं आ पाएंगे. लेकिन सरकार उनके दुख में उनके साथ है. सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है. हर प्रकार के जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के अधिकारियों का, उनके पास जो भी संशाधन उससे उन्होंने पूरा सहयोग किया. वहीं, ओडिशा के आम नागरिक का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. वहीं, पीएम ने घटनास्थल के पास के युवकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवक रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों की मदद की है. स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा किया गया. वहीं, रेलवे ने भी रेल ट्रेक को फिर से चालू करने के ओर काम शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द फिर से परिचालन शुरू किया जा सके.”