सलीम खान ने अपने बेटे सलमान को दी ये सलाह, क्या मानेंगे भाईजान?

Entertainment

हाल ही में सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान”(Kisi ka bhai Kisi ki jaan) रिलीज हुई है. फिल्म लोगों को उतना पसंद नहीं आई. हालांकि, अगर आप सलमान खान के फैन है तो आपको ये मूवी अच्छी जरूर लगेगी. लेकिन न्यूट्रल ऑडिएंस से इस फिल्म पर अच्छे रिएक्शन नहीं दे रहे हैं. इसी बीच, अरबाज़ खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल्स’ पर सलीम खान पहुंचे. जहा उनसे इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान जो उनके सबसे बड़े बेटे हैं, पूछते हैं क्या उन्हें सलमान की शुरुआती फिल्में देखकर लगा था कि वो स्टार बन सकते हैं. इस पर सलीम कहते हैं ”मुझे ये लगा कि इसके अंदर स्टार क्वॉलिटीज़ हैं. 100 परसेंट. मगर साथ-साथ मैं इसकी नेचर को भी जानता था. कि वो किसी चीज़ को सीरियसली नहीं लेता है. उनके अंदर बहुत पोटेंशियल है. तो मुझे ये लगा कि ये 100 परसेंट बन जाएगा स्टार.”

सलीम खान आगे बोलते हैं

”अगर इसको कोई नुकसान पहुंचा सकता है, तो ये खुद ही. अभी भी जो भी इसका करियर बाकी है, उसे सीरियसली लेना चाहिए. बतौर एक्टर उसके अंदर काफी सुधार हुआ है. उसके अंदर कॉन्फिडेंस भी है. ‘सुल्तान’ के अंदर इसका बहुत अच्छा रोल था. ‘बजरंगी भाईजान’ में उसने बहुत अच्छा काम किया.”

सलमान खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. सलीम से पूछा गया कि इस सफलता और स्टारडम के बारे में वो क्या सोचते हैं. इसके जवाब में सलीम खान ने कहा ”ये किसी भी आदमी से पूछोगे, जब उसका बेटा उससे आगे निकलता है, तो उसे बहुत खुशी होती है.”

बता दें कि सलीम खान बॉलीवुड में सबसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों में से एक है. वह एक फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक हैं और उनका करियर काफी सफल रहा है.