कपिल शर्मा का शो लोगों के बीच काफी फेमस है. इस कॉमेडी शो के हर किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. इस कॉमेडी शो के हर किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि, इस शो में काफी किरदार लंबे समय से नहीं दिख रहे हैं, जिनमें से एक नाम है सपना. सपना के किरदार को कृष्णा अभिषेक निभाते थे. पिछले साल यानी इस सीजन की शुरुआत से पहले पैसों के कारण कृष्णा इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे. पर अब यह मामला सुलझ गया है और कृष्णा उर्फ़ सपना इस शो में फिर से एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. और आज से कृष्णा ने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी
इंडिया टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा कहते है कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस शो में वापस लौटा हूं. यह शो मेरे लिए एक परिवार जैसा है, उन्होंने ये भी कहा कि सपना की एंट्री इस बार काफी अलग होगी. चैनल के लोगों और निर्माताओं के साथ मेरा अलग ही नाता है. इस चैनल और इस शो के लिए में हमेशा अभारी रहूंगा. कृष्णा ये भी कहते हैं कि मैं दर्शकों का दिल से शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक लाया.
शो के बंद होने को लेकर कपिल शर्मा ने दी सफाई
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो जून से अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. एक सूत्र ने बताया कि टीम कुछ अंतराल के बाद नए प्रारूपों के साथ वापसी करेगी. अब ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा ने सच्चाई के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘अभी यह फाइनल नहीं हुआ है. हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए (USA) जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. कपिल और उनकी टीम ने 2021 और 2022 में इसी तरह का ब्रेक लिया था. अपने आखिरी पड़ाव के बारे में बात करते हुए, टीम ने तीन महीने का ब्रेक लिया और यूएस और कनाडा में अपना अंतरराष्ट्रीय दौरा किया. अस्थायी रूप से ऑफ एयर होने के बाद, छह महीने में कुछ नए कलाकारों के साथ शो वापस आ गया.